सोने की चैन ना मिलने पर दूल्हा हुआ बेचैन, बारात छोड़ कर भागा

Uncategorized

dulhaफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीती रात एक विवाह समारोह में पंहुचा दूल्हा अचानक बारात छोड़ कर भाग गया| दुल्हे को सोने की चैन ना मिलने की सूचना मिली थी| युवती के परिजनों ने थाने में दूल्हा व उसके पिता के खिलाफ तहरीर दी है|
कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी सकटेलाल की पुत्री उपासना का विवाह मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवसनी निवासी राधेश्याम वर्मा के पुत्र अनूप से तय हुआ था| कल रात बारात आयी दरवाजे की रस्म होने के बाद जब बारात जनबासे में गयी तो दुल्हे को सूचना मिली की उसे दहेज में सोने की चैन नही मिल रही है| जिस पर दूल्हा अनूप बिना किसी को बताये जनवासे से फरार हो गया| यह सूचना मिलने पर बाराती भी मौका देख कर फरार हो गये| सुबह जब फेरो के लिए दुल्हे को लेने जब दुल्हन के परिजन जनवासे पंहुचे तो दूल्हा फरार था| युवती के परिजनों ने थाना कमालगंज में दूल्हा व उसके पिता के खिलाफ तहरीर दी है|