Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरिपोल में फर्जी वोट डालने वाले धरे गये

रिपोल में फर्जी वोट डालने वाले धरे गये

फर्रुखाबाद: लोगों ने चुनाव मतदान को मजाक बना रखा है| फर्जी वोट डालने वालों को पुलिस की कड़ी नाकेबंदी में भी कतई भय नहीं लगता है और वह खुलेआम वोट डालने का प्रयास करते हैं|

ब्लाक कमालगंज के अमानाबाद मतदान केंद्र पर सुबह ८ बजे से प्रधानी पद के लिए वोट डाले गये| इस दौरान अनेकों फर्जी वोट डाले गये खासकर महिलायें घूंघट की आढ़ में दूसरे का वोट डालने में सफल रहीं| मतदान एजेंटों ने फर्जी वोट डालने वाले ५ लोगों को पहचान लिया और वोट डालने पर आपत्ति करते हुए उन्हें पुलिस से पकड़बा दिया|

पुलिस ने ग्राम अमानाबाद निवासी सुल्तान के पुत्र समीर, शरीफ के पुत्र युनुस, रमेश के पुत्र अतुल, रामविलास के पुत्र शिवकुमार व रामनाथ के पुत्र धर्मेन्द्र को बैठा लिया| जबकि मतदान केंद्र पर पीएसी के अलावा पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया था| वोट डालने के लिए सवेरे ही लम्बी कतारें लग गयी थी, अपरान्ह २ बजे तक ४९३ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था|

इसी ब्लाक की ग्राम पंचायत ईसेपुर में प्रधान पद के लिए पुनर्मतदान हुआ| जिले में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए भी वोट डाले गये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments