सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष महताब पर डकैती व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

Uncategorized

Mahtab khanफर्रुखाबाद:दलित पडोसी से विवाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष महताब खान और उनके परिजनों के विरुद्ध डकैती और छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत किया गया है| वहीँ महताब खान का कहना है कि पडोसी महिला ने रंजिशन मुकदमा दर्ज कराया है|

थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला सूफी खान निवासी दलित महिला राजेश्वरी पत्नी दयाराम जाटव ने पुलिस अधीक्षक से भेट कर सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष महताब खान, भाई जावेद, शमशाद व् पुत्र सानु, शायर सहित कुल 6 लोगो पर घर में घुस कर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगते हुए प्रार्थना पत्र दिया था| पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है| वहीँ राजेश्वरी देवी के पुत्र मुकेश जाटव पर महताब खान ने एक दिन पहले मारपीट का मामला दर्ज कराया था|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]