टीईटी मोर्चा भीख मांगकर सरकार को देगा चुनौती

Uncategorized

TETफर्रुखाबाद: टीईटी मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर प्रदेश सरकार के खिलाफ दोबारा आन्दोलन करने की रणनीति बनाई है| जिसके अंतर्गत बड़े पैमाने पर आवेदक प्रदेश सरकार को घेरने की योजना बना रहे है| संगठन ने शहर में भीख मांग कर प्रदर्शन करने की योजना तैयार कर ली है|
टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आवेदक मिशन स्कूल बढ़पुर में एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है| धीरेन्द्र वर्मा ने कहा है की प्रदेश सरकार कई वादे कर चुकी है लेकिन उन पर खरी नही उतर रही है| कोर्ट का आदेश भी सरकार ने दरकिनार कर दिया है| टीईटी अभ्यर्थियों को नौकरी की जगह लाठी खानी पड रही है|
उन्होंने कहा है की 30 जून को लखनऊ में प्रदेश सरकार के खिलाफ फिर घेरा जायेगा| इस बार आन्दोलन बड़े पैमाने पर किया जाने बाला है| वही 24 जून को जिले के टीईटी के आवेदक मुख्यालय पर भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन करेगे|
इस दौरान अनिल कश्यप, राजोव कटियार, सतीश पाण्डेय, रविन्द्र दिवाकर, विनोद कनौजिया , आशीष तिवारी, महेन्द्र यादव, अनुज कटियार, आशीष दीक्षित, मुनीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे|