दस वर्षो से टिके बाबूजी हटेंगे

Uncategorized

up police transferडेस्क: शिक्षा विभाग में दस वर्षो से टिके बाबूजी को गैर जनपद भेजने की सरकार ने तैयारी कर ली है। शासन ने दस वर्षो से कार्यरत लिपिकों का तबादला करने का फरमान जारी किया है। विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर 30 जून तक सूची भी मांगी गयी है। दो वर्ष से कम कार्यकाल वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को मनमाफिक जिले में काम करने का मौका दिया जाएगा।

नवीन शिक्षा सत्र में बाबुओं की कुर्सी पर नए चेहरे दिखाई देने की संभावना है। सरकार ने दस वर्षो से अधिक समय तक लगातार जिले में कार्य करने वाले लिपिकों को गैर जनपद तबादला करने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इस तबादला नीति से शिक्षा विभाग के एक दर्जन लिपिक प्रभावित होंगे। शासन ने दो वर्ष से कम अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को च्वाइस पोस्टिंग देने का फरमान जारी किया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]