नेता से सिफारिश पर डीएम को आया गुस्सा- जेई को तत्काल गिरफ्तार कर लाने का सुनाया हुकुम

Uncategorized

DM NKS CHAUHANफर्रुखाबाद: अब कितने भी दिन टिक पाए ये बात अलग है मगर चौहान साहब कुछ अलग से दिखाई पड़ रहे है| बात जिले के डीएम एन के एस चौहान की हो रही है| पिछले दिनों ठंडी सड़क पर विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर की लापरवाही से करोडो के तीन ट्रांसफार्मर फुक गए थे| पूरे शहर को चार दिन भीषण गर्मी में बिना बिजली और पानी के गुजरने पड़े थे| आग लगने के समय जिलाधिकारी भी मौके पर गए थे और उन्होंने जेई के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज करने के आदेश किये थे| जे ई ने बचने के लिए नेताजी से फोन करा दिया फिर क्या था …जे ई को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश हो गए|

जे ई ने नेता से कराया डीएम को फोन-
अब खेल पुराना शुरू हुआ| पुलिस ने मुकदमा दर्ज इसलिए नहीं किया क्योंकि बड़े साहब (बिजली विभाग) ने मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र नहीं भेजा| बड़े साहब ने ये काम इसलिए नहीं किया क्योंकि एक सपा के बड़े नेता ने उन्हें जे ई के पख में फोन किया| 10 दिन बीत जाने के बाद के बाद भी डीएम के आदेश का पालन होने की जगह डीएम साहब को ही नेता से फोन कराया गया| बस यही चूक गया जेई| मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह रहे है कि सही काम करो ताकि जनता में सन्देश जाए मगर अपनी पार्टी के नेताओ को वे ये पथ पढ़ाना शायद भूल गए| नेता ने फोन किया कि जेई उनका आदमी है|

डीएम साहब ने थानेदार को तुरंत जेई को गिरफ्तार कर उनके सामने पेश करने को कहा-
डीएम कृषि गोष्ठी ले रहे थे| फतेहगढ़ कोतवाली के दरोगा को बुलाया गया| उसे तत्काल जेई विनोद कुमार कनोजिया को गिरफ्तार काके उनके सामने पेश करने का हुक्म सुनाया| दरोगाजी पहली बार ऐसा आदेश तुरंत बजाने वाला सुन रहे थे लिहाजा सकपका गए| जी साहब और हाँ साहब करके सभागार से बाहर निकले तो पत्रकारों से पूछने लगे कि – किस जे ई को गिरफ्तार करना है?