Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorized26/11: मुम्बई हमले की दूसरी बरसी, देश भर में हाई एलर्ट

26/11: मुम्बई हमले की दूसरी बरसी, देश भर में हाई एलर्ट

नई दिल्ली|| मुम्बई पर 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों की दूसरी बरसी के मद्देनजर मुंबई सहित पूरे देश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली और महाराष्ट्र में खास तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस के आतंकवाद निरोधी दल के जवानों को मंदिरों, रेलवे स्टेशनों और होटलों समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। आधुनिक बाजारों, माल्स, होटलों और स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।
मुम्बई हमलों (26/11) की जांच में भारत की ओर से अत्यधिक सहयोग उपलब्ध कराने के बावजूद पाकिस्तान द्वारा इस मामले में “संतोषजनक प्रगति” न करने पर नई दिल्ली ने यहां स्थित पाकिस्तानी उच्च आयोग को क़डा पत्र लिखा है।
विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है, “”भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से मुम्बई हमलों के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की उसकी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए कहा है।”” मंत्रालय ने कहा है, “”पाकिस्तान द्वारा अपनी प्रतिबद्धता को तय समय में पूरा करने से दोनों देशों के बीच केवल विश्वास की बहाली ही नहीं होगी, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ ल़डने वाली पाकिस्तान की भावना भी प्रदर्शित होगी।”” जानकार सूत्रों ने बताया कि भारत ने मुम्बई हमलों में शामिल सात लोगों के बारे में पाकिस्तान से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।

गत जून में इस सूची को पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक को भेज दिया गया। सूची में पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों के भी नाम हैं। सूत्रों ने बताया कि भारत ने मुम्बई हमलों के समय 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों को निर्देश देने वाले उनके “आकाओं” की आवाज के नमूनों के बारे में भी पाकिस्तान को याद दिलाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments