Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबिजली संकट व गंदगी से परेशान नागरिको ने लगाया जाम

बिजली संकट व गंदगी से परेशान नागरिको ने लगाया जाम

jaam 2फर्रुखाबाद: जसमई दरबाजे पर बिजली संकट को लेकर जाम लगाया गया| जिससे यातायात बाधित रहा और लोग तकरीवन दो घंटे जाम में फंसे रहे| जिसके बाद पंहुचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियो ने जाम खुलबा दिया|
मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी असरफ अली के नागरिको ने बिजली संकट व मोहल्ले की गंदगी से परेशान होकर जसमई दरवाजे के निकट जाम लगा दिया और जमकर नारेवाजी की गयी| तकरीवन डेढ़ घंटे के बाद मऊदरवाजा थानाध्यक्ष राघवन कुमार सिंह मौके पर पंहुचे और लोगो को समझाने का प्रयास किया काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोगो ने जाम खोला| उसी दौरान तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी भी आ गये और समस्या का निस्तारण कराने का भरोसा दिया|
इस दौरान अनिल राजपूत, पार्वती शाक्य, मीरा, मधु , विवेक वर्मा, बंदना शाक्य, निर्मला आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments