फर्रुखाबाद: आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के मैनेजर की दूसरी शादी होने की सूचना पर पुलिस उसके घर पंहुच गयी और घर पर चल रहे कार्यक्रम को रोक दिया|
पड़ोसी जनपद हरदोई के मोहल्ला 33 /11 के०वी0 फिलिंग स्टेशन निवासी अतुल पाण्डेय ने शहर कोतवाली पंहुच कर तहरीर दी की उन्होंने अपनी पुत्री आशी की शादी हर्षित दीक्षित पुत्र उमाशंकर दीक्षित मूल निवासी कौशलपुरी हरदोई के 25 फरवरी 2012 को की थी| हर्षित एन दिनों जनपद के ग्राम चौरसिया मझोला में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है| शादी के कुछ महा बाद ही उसकी पुत्री के साथ दहेज को लेकर मारपिटा जाने लगा और एक दिन उसे घर से भी निकाल दिया| इसके बाद हरदोई के महिला थाने में दहेज एक्ट का मुकदमा पंजीक्रत किया गया किया गया जो इस समय लखनऊ हाईकोर्ट में चल रहा है| जिसकी तारिक आने वाली 4 जुलाई को है| हर्षित इन दिनों नालामछरठा मोहल्ले में किराये पर रह रहा है|
विवाहिता आशी के पिता अतुल पाण्डेय ने रविवार को कोतवाली पंहुच कर शिकायत की उसका दामाद हर्षित पाण्डेय आज दूसरी शादी कर रहा है| तहरीर मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस उसके घर पर गयी तो देखा की उसके घर पर खाना बन रहा था और टेंट आदि भी लगा था| जिस पर पुलिस ने कार्यक्रम बंद करा दिया| हर्षित को चेतावनी देकर छोड़ दिया|
वही हर्षित पाण्डेय ने जेएनआई को बताया की उसके घर पर उसकी बहन की शादी की सालगिराह का कार्यक्रम होना है और भांजी का जन्म दिन भी है जिसकी दावत की तैयारी चल रही है| मैनेजर के अनुसार उसकी पत्नी आशीशादी के दुसरे दिन ही अजीब अजीब हरकत करने लगी जिस चक्कर में उसका इलाज भी कराया लेकिन फायदा नही हुआ|
कोतवाली के वरिष्ट उपनिरीक्षक हरिश चंद्र के अनुसार वह शादी करने की फ़िराक में था उससे शादी ना करने की बात लिखित ले ली गयी है और उसे चेतावनी देकर छोडदिया गया है|