Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedयुवक ने पकड़ा लडकी का हाथ, पुलिस बोली नशे में था

युवक ने पकड़ा लडकी का हाथ, पुलिस बोली नशे में था

giralफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) एक तरफ अखिलेश सरकार महिलाओ के साथ होने वाली किसी भी घटना पर तत्काल कार्यवाही के लिए बार बार पुलिस को निर्देशित कर रही है वही दूसरी तरफ अखिलेश की पुलिस उनके ही आदेश को सस्ते में कैसे निपटा देती है यह एक बार फिर सामने आया| जब अपनी पुत्री के साथ छेडछाड होने की नामजद रिपोर्ट लिखाने माँ व भाई थाने में पंहुचा तो थानेदार की बात सुनकर चौक गया| थानेदार ने उससे साफ कह दिया की कोई बात नही है युवक ने यदि हाथ पकड़ लिया तो क्या हुआ वह तो नशे में था| मजे की बात है की थानेदार साहब आईपीसी की धाराओ को भूल गये, क्या नशे में कोई किसी की भी युवती से छेड़छाड कर दे लेकिन पुलिस उसे नही पकडे गी ??
मामला शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा का है बीती रात एक युवती अपने दुसरे घर में जा रही थी उसके पिता के दो मकान मोहल्ले में ही है जैसे ही वह कुछ दुरी पर पंहुची तो पहले से ही घात लगाये बैठा मोहल्ले का ही युवक रमेश चन्द्र पुत्र खुशीलाल ने उसे दबोच लिया और उसका हाथ पकड कर उसके साथ अश्लील हरकत कर दी|
जब जानकारी हुई तो युवती का भाई मौके पर पंहुच गया और उसकी पिटाई कर दी मौका देख कर आरोपी फरार हो गया| पीड़ित लडकी के परिजन जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पंहुचा तो मौके पर मौजूद थानेदार ने घटना होने से ही इंकार कर दिया और कहा की छेडछाड़ नही की बल्कि युवक ने नशे में युवती का हाथ पकड़ा है| थानेदार की इस असंसदीय भाषा को सुनकर सभी हैरान रह गये|
फ़िलहाल पुलिस कार्यवाही करने के लिए तैयार नही दिख रही है| पुलिस इस तरह बोल रही है जैसे घटना के समय वह मौके पर खडी होकर सब देख रही हो|
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी श्रीकान्त यादव ने जेएनआई को बताया की युवक को तलाश किया जा रहा है| पकड में आने पर कम से कम शांति भंग में उसका चालन किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments