Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकम्पाउंडर को तमंचा मार कर लुटा

कम्पाउंडर को तमंचा मार कर लुटा

luutफर्रुखाबाद: बीती रात बाइक से अस्पताल आ रहे निजी नर्सिंग होम के कम्पाउंडर को बदमाशो ने तमंचा मार कर घायल कर दिया और नकदी मोवाइल लुट लिए| सुचना पर पुलिस पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन बदमाश हाथ नही लगे|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भऊआ नगला निवासी बाबू राम वाथम का पुत्र सुधीर वाथम अपनी बाइक से शहर कोतवाली के मोहल्ला आवास विकास निजी नर्सिग होम आ रहा था| शाम तकरीवन आठ बजे लकूला पावर हाउस के सामने बदमाशो ने घेर लिया और उस पर तमंचा सीधा कर दिया| जब सुधीर ने इसका विरोध किया तो बदमाशो ने तमंचे की बट मार कर सुधीर को घायल कर दिया और उसके पास से 8000 रुपये, मोवाइल लूट ले गये| मामले की सूचना जब परिजनों को दी गयी तो परिजनों ने घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|
सूचना पर आवास विकास चौकी इंचार्ज डीसी कुमार लोहिया अस्पताल पंहुचे और घटना के सम्बन्ध में जाँच की| लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments