लखनऊ:उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बीजेपी नेता राकेश रस्तोगी का शव मिला है। राकेश का शव बरेली के बहेड़ी इलाके में एक कार में पाया गया। उनके शरीर पर चाकुओं के कई निशान थे। जानकारी के मुताबिक रस्तोगी शुक्रवार को अपने घर से निकले थे इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।
बरेली उत्तराखंड बॉर्डर पर बहेड़ी में कार में शव की सूचना मिलते ही सनसनी फ़ैल गई. पुलिस ने उनकी सैंट्रो कार जिसका नंबर है 06 T 8575 का शीशा तोड़कर उनका शव निकला. पुलिस के मुताबिक़ उनकी हत्या चाकुओ से गोदकर की गई है. उनके दोनों हाथा भी बधे हुए थे. वो भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष थे.इससे पहले नोएडा में बीजेपी नेता विजय पंडित और मुजफ्फरनगर में ओमवीर सिंह की हत्या का मामला सामने आया था.
वहीं यूपी के फतेहपुर में बीजेपी सांसद पर फायरिंग की खबर है। एक कार्यक्रम से लौटते वक्त बीजेपी सांसद निरंजन ज्योति पर हमला किया गया। इस हमले में निरंजन बाल-बाल बची। ये पूरा मामला शनिवार रात का बताया जा रहा है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है|
उत्तराखंड के बीजेपी नेता राकेश रस्तोगी की हत्या, शव बरेली में मिला
RELATED ARTICLES