नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के एनएच टू हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट से भरी तीन बोरियां बरामद की हैं।
वाराणसी के लंका इलाके से पुलिस ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक नियमित चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। इसके बाद कार में सवार तीन लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसे तीन बोरों में विस्फोटक मिला। पुलिस की जांच जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में भी लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक कार इलाहाबाद से आ रही थी। टोल गेट पर चेकिंग के दौरान कार में से बोरे में भरा विस्फोटक मिला।
चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि दोपहर बाद पशु तस्करी वाले वाहनों की तलाशी हो रही थी। इसी दौरान सफेद रंग की मारूति 800 कार आती दिखाई दी। सिंह ने बताया कि एनएच टू टोल प्लाजा के पास मारूति को रोक कर उसमें सवार दो युवक भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाया, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए।
उन्होंने बताया कि बरामद मारूति 800 कार से पचास किलोग्राम वाली तीन बोरियां बरामद की गई हैं, जिसमें अमोनियम नाइट्रेट मिला है। इतने विस्फोटक से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
बनारस में भारी मात्रा में मिला विस्फोटक, क्या थी साजिश!
RELATED ARTICLES