Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविधायक विजय सिंह, एमएलसी मनोज अग्रवाल व मुकेश राजपूत के पुतले फूंके

विधायक विजय सिंह, एमएलसी मनोज अग्रवाल व मुकेश राजपूत के पुतले फूंके

jaamफर्रुखाबाद: बिजली संकट के बिरोध में बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हिन्दू महा सभा के पदाधिकारियों ने शनिवार को चौक पर जाम लगा दिया| मौका देख कर जाम लगाये लोगो से कुछ दुरी पर नंदी सेना प्रमुख ने सदर विधायक विजय सिंह, एमएलसी मनोज अग्रवाल व सांसद मुकेश राजपूत के सयुक्त पुतले फूंक दिये| पुलिस ने विरोध किया तो जमकर विवाद भी हो गया किन्नर कोतवाल से भिड गये| वही हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने डीएम से भेट की|
putla जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम के साथ अखिल भारतीय हिन्दू महा सभा के लोगो ने चौक का चक्का जाम कर दिया और सड़क पर बैठ गये बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की गयी| देखते ही देखते चौक पर सभी सड़के जाम हो गयी| संगठन ने कहा की बीते जून को चौक पर एक दिवसीय घरना प्रदर्शन किया था| जिसमे तीन दिन के अन्दर व्यवस्था सुधारने की बात कही गयी थी| जिसके बाद तीन दिन तक क्रमिक अनशन भी किया गया लेकिन कोई हल नही निकला|
जाम लगने की खबर पर पहले कोतवाली के दरोगा मुकेश कुमार ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दाल नही गली और वह बैरग बापस लौट गये उसके बाद शहर कोतवली के कार्यवाहक कोतवाल सुनील यादव, मऊदरवाजा थाना प्रभारी राघवन सिंह के साथ अन्य कई थानों का फ़ोर्स भी पंहुच गया और जामलगाये लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन जाम नही खोला गया| इसी बीच नंदी सेना प्रमुख विक्रत अवस्थी के साथ आये लोगो ने सदर विधायक विजय सिंह, एमएलसी मनोज अग्रवाल व सांसद मुकेश राजपूत के पुतलो में आग लगा दी| पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो विवाद हो गया बाद में कार्यवाहक कोतवाल सुनील ने पुतले को छपट लिया और जल रहे पुतले को पानी डाल कर बुझा दिया| वही जाम खोलने को लेकर मौके पर मौजूद किन्नर व अन्य के साथ कार्यवाहक कोतवाल से विवाद होगा गया|
जिसके बाद पुलिस संगठन के लोगो को जिलाधिकारी के पास ले गयी जिस पर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था को ठीक करने का भरोसा दिया है|
वही इस दौरान राम जी मिश्रा, राजेश मिश्रा, पिंकी, शुभम शर्मा, दीपक शर्मा, मोहित वाथम, अंजली यादव, मानू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments