फर्रुखाबाद: रक्त दान दिवस पर एक समाहरोह में पंहुचे जिलाधिकारी ने कहा की रक्त महा दान है दुनिया में इससे बड़ा कोई दान नही| हमे वर्ष में एक बार रक्त दान जरुर करना चाहिए|
14 जून को होने बाले विश्व रक्त दान दिवस पर लोहिया अस्पताल में एक शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे दर्जनों लोगो ने रक्तदान किया और दुसरो को रक्तदान करने की सलाह दी| शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, मुख्यचिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार ने रक्त दान करने के बाद शिविर में आये लोगो को सम्बोधित किया|
जिलाधिकारी ने कहा की हमे रक्त दान वर्ष में एक बार अवश्य ही करना चाहिए| एक रक्त दान से हम कई जाने बचा सकते है| उन्होंने कहा की वह खुद प्रतिवर्ष रक्तदान करता हूँ| हमे दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट का प्रयोग करना चाहिये और यातायात के नियमो का पालन करना चाहिये| जिससे दुर्घटना में अधिक गम्भीर स्थित नही आये|
पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर सिंह रक्त व्यक्ति के जीवन को बचाने में महत्व पूर्ण भूमिका अदा करता है कभी-कभी व्यक्ति घटना व बीमारी से नही वल्कि समय पर रक्त ना मिल पाने की वजह से मर जाता है| इस लिए हमे दुसरो की मदद को ध्यान रखते हुए रक्त दान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए|
इस दौरान डीएम ने लोहिया अस्पताल का निरिक्षण भी किया और अस्पताल में गंदगी देख नाराजगी दिखायी और सीएमएस को फटकार लगा दी|
वर्ष में एक बार जरुर करे रक्त दान:डीएम
RELATED ARTICLES