केजरीवाल का आरोप, आप के 8 विधायकों तोड़कर सरकार बनाने की जुगत में है भाजपा

Uncategorized

44040-arvind-kejriwalनई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है वह दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को जाल में फंसा रही है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा उनकी पार्टी के 8 विधायकों को तोड़कर दिल्ली में सरकार बनान की जुगत भिड़ा रही है। जिन आप विधायकों से भाजपा ने संपर्क साधा है उन्होंने खुद मुझे इस बारे में जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को इस तरह की हरकतें छोड़कर विधानसभा भंग कर चुनाव में जाना चाहिए।
केजरीवाल ने इन खबरों का खंडन किया कि उनकी पार्टी दिल्ली में फिर से सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के संपर्क में है। हालांकि केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को सबसे बड़ी राजनीतिक गलती करार दिया। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाई थी। 49 दिन सरकार चलाने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
केजरीवाल ने कहा, हमने सोचा था कि अगर लोकपाल बिल पारित नहीं करा पाए और कुर्सी पर बने रहे तो जनता नाराज हो जाएगी लेकिन हुआ इसका उल्टा। हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि जनता हमसे इतनी नाराज हो जाएगी। वह बड़ी राजनीतिक भूल थी। हमें जनता से भी पूछना चाहिए था कि इस परिस्थिति में सरकार को क्या करना चाहिए।