नई दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को एक अहम फैसेल में कहा कि सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। साथ ही सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडरों की संख्या में सरकार कोई कटौती नहीं करेगी। प्रधान ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकार की नजर बनी हुई है।
प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, ‘एलपीजी सिलेंडरों के लिए उपभोक्ताओं को मौजूदा दर से ही भुगतान करना है। उपभोक्ताओं पर सरकार कोई अतिरिक्त भार नहीं डालेगी। उपभोक्ताओं को जिस दर पर और जितनी संख्या में एलपीजी सिलेंडर मिल रहे हैं, वे आगे भी मिलते रहेंगे।’
प्रधान ने कहा, ‘देश में तेल एवं गैस का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है। नीति इस तरह की बनाई जानी चाहिए जिससे कि न तो सरकार, न ही किसानों और न ही गरीबों पर बोझ पड़े।’
नहीं बढ़ेंगे घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम : मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
RELATED ARTICLES