फर्रुखाबाद: बिजली संकट के विरोध में चल रहा हिन्दू महा सभा का क्रमिक अनशन तीसरे दिन शुक्रवार शाम को समाप्त हो गया| इस दौरान आधा दर्जन से अधिक संगठनो ने अपना लिखित समर्थन दिया है|
बीते तीन दिन से लाल दरवाजे पर चल रहे हिन्दू महा सभा के क्रमिक अनशन को जनपद के आधा दर्जन से अधिक संगठनो ने अपना समर्थन दिया है|
जिला वार एसोसियेशन, पतंजली योग सिमिति, उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ, वनाकस, गुलाबी गैंग, आजाद भारत सेवा संस्थान भारतीय संस्क्रती रक्षा संध, जय भोले बाबा कमेटी आदि शामिल है|
इस सम्बन्ध में संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम ने कहा है कि क्रमिक अनशन समाप्त होने के बाद 14 जून को जिले भर में विरोध प्रदर्शन और यदि समास्या का समाधान नही हुआ तो आमरण अनशन शुरू किया जायेगा|
इस दौरान राजेश मिश्रा, राजेश मिश्रा(गोली), राम जी मिश्रा, प्रभाकान्त चतुर्वेदी, अंजली यादव व सुरजीत शाक्य आदि लोग मौजूद रहे|
हिन्दू महासभा का क्रमिक अनशन समाप्त, आधा दर्जन से अधिक संगठन हुए साथ
RELATED ARTICLES