फर्रुखाबाद: घटियाघाट पर अचानक तब अफरातफरी मच गयी जब लोगो ने देखा की सड़क पर दौड़ रही कार में आग लग गयी है| लोगो ने यह जानकारी गाड़ी के चालक को दी| जिससे वह लोग बाल-बाल बच गये और कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह जल गया|
पड़ोसी जनपद हरदोई हरपालपुर के ग्राम फकरा निवासी रणधीर अपनी आल्टो कार से जनपद दवा लेने आये थे| उन्होंने आवास विकास में एक निजी अस्पताल में दवा ली उसी दौरान गाड़ी को मिशन अस्पताल क सामने एक गैराज में ठीक कराया| गाड़ी ठीक होने के बाद रणधीर अपनेसाथी सुरेश कनौजिया के साथ वापस जा रहे थे| गाड़ी को चालक अतुल कुमार निवासी फकरा चला रहा था| जैसे ही गाड़ी घटियाघाट पर पंहुची तो अचानक उसमे आग लग गयी| जानकारी होने पर चालक ने खिड़की खोल कर सभी को बाहर निकाला| लेकिन तब तक गाड़ी का पिछला हिस्सा जल चूका था| दुकानदारो ने समर चला कर गाड़ी में लगी आग बुझाई|पुलिस भी पंहुच गयी|
रोड पर दौड़ रही कार में लगी आग, सबारी बाल-बाल बची
RELATED ARTICLES