फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने तलैया मोहल्ले में चोक नाले का निरिक्षण किया और सख्त लहजे में कहा की चाहे कितना भी दबंग अतिक्रमण किये हो किसी का भी अतिक्रमण बर्दास्त नही किया जायेगा|
डीएम ने मौके पर पंहुच कर तलैया मोहल्ले में बंद किये जा रहे तालाब के विषय में जानकारी ली और नगर पालिका के सम्पत्ति अधिकारी से तालाब से सम्बन्धित कागजात लेकर कार्यालय में उपास्थित होने के आदेश दिये| जिलाधिकारी ने नाला सफाई को भी सख्त निर्देश दिये| उन्होंने कहा की आठ दिनों के अन्दर पूरा नाला साफ हो जाना चाहिए| नाला सफाई की वीडियो रिकार्डिग भी कराने को कहा|
वही जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने अतिक्रमण नाराजगी की और कहा की शहर में जंहा भी नाले के ऊपर अबैध रूप से निर्माण किया गया है उसे किसी भी कीमत पर तोडा जायेगा| चाहे अतिक्रमण करने वाला कितना ही दबंग ही क्यों ना हो| विरोध करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी|
नाले पर किसी का भी अतिक्रमण बर्दास्त नही:जिलाधिकारी
RELATED ARTICLES