फर्रुखाबाद: अपनी नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहे टीईटी पास अभ्यर्थीयो ने गुरुवार को डायट का घेराव कर दिया| लेकिन मौके पर प्राचार्य के ना मिलने से वह वापस लौट आये|
टीईटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी डायट पर पंहुच गये लेकिन उनकी मुलाकात प्राचार्य से नही हो सकी| अभ्यर्थीयो ने डायट में चल रहे फीडग के बिषय में जानकारी ली और प्रवक्ताओ से भेट कर समस्या से अवगत कराया|
इस दौरान अभिषेक प्रजापति, सतीश पाण्डेय, आशीष दीक्षित, सुनील शाक्य, रबिन्द्र दिवाकर, मुनीश सिंह व अजित कश्यप आदि लोग मौजूद रहे|
टीईटी अभ्यर्थियों ने डायट को घेरा, नही मिले प्राचार्य
RELATED ARTICLES