Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedखुशखबरी: खाद और बीज खरीदने की नो लिमिट

खुशखबरी: खाद और बीज खरीदने की नो लिमिट

फर्रुखाबाद: किसानो के लिए यह सूचना किसी बरदान से कम नहीं है कि जिस बीज और खाद को लेने के लिए सोसाईटी में लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी| जब नंबर आता तो कालावाजारी करने वालों के शिकार हो जाते, और उनके द्वारा फिक्स किये गए मूल्य के अनुरूप अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है|

किसानों के लिए खुशखबरी की बात यह है कि सोसाईटी में खाद और बीज की कोई कमी नहीं है, किसान अपनी जरूरत की मुताविक खाद और बीज खरीद सकते हैं|

किसानों के मिलने वाले बीज और खाद की कीमतें

गेंहू बीज:

* गेंहूं बीज सामान्य 1500 रुपये प्रति कुंटल
* गेंहू बीज फाउन्डेसन 1660 रुपये प्रति कुंटल

खाद:

* यूरिया 278 रुपये प्रति बोरी|
* डीएपी 503 रुपये प्रति बोरी|
* ऍन ओपी 252 रुपये प्रति बोरी|

बीते दिनों राजेपुर ब्लाक के ग्राम खंडौली में सोसाईटी द्वारा खाद और बीज वितरण के दौरान काफी घपले वाजी की गयी थी| जिसमे आर्थिक और शारीरिक रूप से मजबूत लोग पैरवी कर जमकर खाद और गेंहूं बीज ले जा रहे थे, जिसमे वेचारा आम आदमी सिर्फ कोल्हू के वैल की तरह खाद और बीज लेने की जुगत में लगा रहा उसे न ही बीज नसीब हुआ और न ही खाद|

आज सूत्रों से मिली जानकारी के दौरान ग्राम पंचायत खंडौली में खाद और बीज वितरण के दौरान काफी ववाल मचा| वहां के ग्रामीणों ने सोसाईटी केंद्र पर पहरा दिया और कहा कि अगर हमें खाद और बीज नहीं मिलेगा तो दूसरों को भी नहीं मिलने देंगे|

कोआपरेटिव सचिव के दोपहर बाद सोसाईटी केंद्र पहुँचने पर लोगों ने हंगमा मचा दिया| सचिव ग्रामीणों के तेवर देखकर घबरा गया और बोला कि मेरे हाँथ में कुछ नहीं जब ऊंचे ओहदे पर बैठे ही इस कालावाजारी को करवा रहे हैं तो मै तो सिर्फ एक नौकर हूँ|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments