Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबिजली संकट के विरोध में चौक पर चक्का जाम

बिजली संकट के विरोध में चौक पर चक्का जाम

jaamफर्रुखाबाद:शहर में बिजली संकट के विरोध में नागरिको ने चौक बाजार पर चक्का जाम कर दिया| जाम लगने से चौक के सभी मार्गो पर लम्बी लम्बी लाइन लग गयी और यात्री काफी समय तक धुप में फंसे रहे|
शहर में लोहाई रोड, खतराना, जगतनरायण गली आदि कई मोहल्लो के लोगो ने विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से ना किये जाने के विरोध में चौक पर जाम लगा दिया| नागरिको का कहना था की जब से आईटीआई फीडर फूंका है तब से आज तक हमारे मोहल्लो में बिजली आपूर्ति नही की गयी| नागरिको को भीषण गर्मी के साथ साथ पानी आदि की भी समस्या होती है| पानी ना आने से दिनचर्या प्रभावित होती है| नागरिको ने पहले लोहाई रोड पर जाम लगाया बाद में सभी चौक पर आ गये और सीडी व ड़ीवाइडर अदि डाल कर जाम लगा दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की| सूचना पर शहर कोतवाली कार्यवाहक कोतवाल सुनील कुमार यादव ने मौके पर पंहुच कर लोगो को समझा बुझा कर शांत किया| पुलिस के दो घंटे के बाद समस्या का निस्तारण करने के आश्वासन पर जाम खोला गया|
इस दौरान अनुभव शुक्ला, अभिनव शुक्ला, विशेष शुक्ला, पंकज मिश्रा, ललित, विक्रांत अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments