बेसिक शिक्षकों को मिलेगा तबादले का तोहफा!

Uncategorized

teacherफर्रुखाबाद: गैर जनपद में तैनात बेसिक शिक्षकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। इस साल भी जून के अंतिम हफ्ते तक अंतरजनपदीय तबादले होंगे। इसके बाद गृह जनपद में तैनाती की उनकी आस पूरी हो सकती है।

विभागीय सूत्र बताते हैं कि बुधवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यकारिणी की बैठक में अंतरजनपदीय तबादलों पर मुहर लगने की संभावना है। पिछली बार की तरह इस बार भी शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। वर्ष 2012 में पहली बार शासन ने केवल महिला शिक्षकों को अंतरजनपदीय तबादले की सुविधा दी। इसके बाद पुरुष शिक्षकों के तबादले की मांग जोरशोर से उठी तो शासन ने पिछले साल पुरुष शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों का भी प्रावधान किया।

बंद व एकल स्कूलों में तैनाती

पिछले साल सभी जिलों के बीएसए को जिले में बंद और एकल स्कूलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इसके आधार पर अंतरजनपदीय तबादले में आए शिक्षकों को काउंसिलिंग के दौरान सूची में पांच-पांच विद्यालयों को चुनने की सुविधा दी गई थी। नियमावली के मुताबिक अंतरजनपदीय तबादले के लिए ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए एक और पुरुषों के लिए दो साल तैनाती जरूरी है।

जिले में चार सौ बाहरी शिक्षक

जिले में करीब चार सौ शिक्षक बाहरी जनपदों के हैं। तमाम महिला शिक्षक घर परिवार से दूर गैर जनपद मे ड्यूटी करने को मजबूर हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]