आगरा, रामपुर, इलाहबाद से आयेगे नये ट्रांसफार्मर

Uncategorized

mejar sunil dattaफर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश विधुत निगम के मुख्य प्रबन्ध निर्देशक से लखनऊ जाकर बीजेपी के वरिष्ट नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुलाकात की | उन्होंने मंगलवार व बुधवार के बीच शहर की विधुत आपूर्ति चालू कराने का भरोसा दिया है|
रविवार को दोपहर में आईटीआई ठंडी सड़क के पावर हाउस में भीषण आग लगने से पावर हाउस के तीन बड़े ट्रांसफार्मर बुरी तरह जल गये| जिससे लगभग पुरे नगर क्षेत्र की विधुत आपूर्ति ठप हो गयी थी| रविवार को ही मेजर ने आगरा व कानपुर के विधुत अधिकारियो से बात की थी| जिसके बाद सोमवार को एक जाँच टीम फर्रुखाबाद पंहुची और पावर हाउस पंहुच कर जांच की| सोमवार को दोपहर मेजर सुनील दत्त ने फर्रुखाबाद से लखनऊ पंहुच कर उत्तर प्रदेश विधुत कारपोरेशन के मुख्य प्रबन्धक आरपी मिश्रा से भेट की और विधुत व्यवस्था जल्द ठीक करने की बात कही| जिस पर मुख्य प्रवन्धक श्री मिश्रा ने विभाग को कार्यवाही जल्द करने का फरमान जारी कर दिया|
श्री मिश्रा ने मेजर सुनील दत्त से कहा है की ट्रांसफार्मर आगरा, रामपुर, इलाहाबाद से लाये जा रहे है| मंगलवार से बुधवार शाम तक विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी| सोमवार को ट्रांसफार्मरो को हटाने का कार्य जेसीबी व क्रेन की मदद से होता रहा| वही ऊपर से प्रेशर के चलते अधिकारी भी पूरा दिन मौके पर ही मौजूद रहे|