फर्रुखाबाद: नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार और कामचोरी के खिलाफ जिले के सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल ने मोर्चा खोलने की तैयारी शुरु कर दी| विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर संगठन ने 15 जून तक का अल्टीमेटम नगर पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन भेजा| जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में विभाग को सख्त चेतावनी दी गयी है|
संगठन ने मांग की है कि विभाग में 100 सफाई कर्मी नाला सफाई के लिए रखे गये| ठेके पर रखे गये कर्मचारियों की टीम तक गठित नहीं की गयी| जब कि सफाई व्यवस्था हेतु नगर पालिका प्रतिमाह 4 से 5 लाख रूपए वेतन में व्यय कर रही है| साथ ही साथ सुतहट्टी मार्ग पर होने वाले जलभराव की समस्या के अलावा कादरीगेट से तलैया फज़ल इमाम तक नालों की सफाई, मोहल्ला मनिहारी, अंगूरी बाग़, छावनी आदि में बीते 5 दिनों से जलापूर्ति न किये जाने की समस्या, सुतहट्टी रोड का निर्माण कार्य, पूरे सहर की सरकारी इमारतो और बिद्धुत पोलों पर दिन में भी लाईटें जलने सहित आदि कई मामलों लेकर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार को नगर पालिकाध्यक्ष बत्सला अग्रवाल को सम्बोधित 10 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौपा है|
संगठन ने मांग की है कि सभी मांगो को 15 जून तक निस्करण न किया गया तो सर्वोदय मंडल व पीड़ित लोग नगर पालिकाध्यक्ष के आवास के बाहर या शहर के सार्वजनिक स्थान पर अनिश्चित कालीन धरना, अनसन या आमरण अनसन करेगा| इस दौरान संगठन के वरिष्ट उपाध्यक्ष गोआल बाबू पुरवार व महामंत्री लक्ष्मण सिंह, बहादुर मिश्रा, डॉ कमलेश कुमार, उमेश चन्द्र, विद्या नन्द आर्य, दिनेश कुमार, सचिन कुमार, पूरण लाल, आदि लोग मौजूद रहे|