कार सवारो से बदमाशो ने नगदी लुटी विरोध करने पर पिटा

Uncategorized

mautफर्रुखाबाद: शादी समाहरोह से लौट रहे कार सवार लोगो को बदमाशो ने अपना निशाना बनाया| नकदी के साथ साथ तमंचे के बल पर लाइसेसीरिवाल्वर भी लूट ली| जब विरोध किया तो जमकर पिटाई भी कर दी|
कासगंज के जिला राजा का रामपुर के ग्राम देवरिया निवासी बबलू पुत्र जयवीर सिंह विवाह समाहरोह से लौट रहे थे| जब वह लोग शुकुरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन आने के चक्कर में कार खड़ी कर दी| तभी अचानक बदमाशो ने बबलू को मारपीट कर घायल कर दिया साथ ही साथ कार में बैठी महिलाओ से भी मारपीट कर दी | घायल को लोहिया अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है|