तुर्कीपुर के प्रधान दिलशाद व उनके साले के बीच फायरिंग

Uncategorized

goli 0फर्रुखाबाद: प्रधान दिलशाद व उनके साले दिलशाद के बीच मारपीट व फायरिंग हो गई। रविवार सुबह दोनो पक्ष पुरानी रंजिश को लेकर आपस में विवाद करने लगे। दोनो पक्षो में गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई| बाद में फायरिंग की गयी| लेकिनं पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुर्कीपुर के ग्राम प्रधान दिलशाद अहमद ने गांव के ही अपने साले दिलशाद, ईशाक, दीपू, रजीहसन, एसाक व शीलू के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में आरोपियो के असलाहो से लैस होकर घर मे घुस कर दिलशाद के साथ मारपीट कर उनके बेटे की चैन लूट लेने का आरोप लगाया गया। दुसरे पक्ष से दिलशाद ने प्रधान दिलशाद अहमद व उनके साथी इजहार, गुलफाम, ताहिर मिया, प्यारे मिया, अलीम, बाहर खां, व अशफाक खां के विरूद्ध मार पीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है।