Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसपा विधायक के साले एवं रिटायर दरोगा के पुत्र राजू कठेरिया की...

सपा विधायक के साले एवं रिटायर दरोगा के पुत्र राजू कठेरिया की गोली मार कर हत्या

Murderफर्रुखाबाद: मोहम्दाबाद कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम तकीपुर निवासी रिटायर दरोगा विजय बहादुर कठेरिया के 32 वर्षीय पुत्र इन्द्रेश कुमार उर्फ राजू की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्धीकी, किसनी के सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया एवं मोहम्दाबाद टाउन ऐरिया के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार उर्फ ललूआ यादव आदि ने विजय बहादुर के घर पहुंच कर शोक जताया। अभिषेक ने बताया कि भाई राजू बीते दिन 2.30 बजें टाटा सफारी गाड़ी लेकर यह कहकर गया था कि कायमगंज में पंचायत निपटाने जा रहा हूँ। राजू के साथ दाऊ का बेटा बबलू कल्याणपुर निवासी ड्राइवर रंजीत तकीपुर निवासी रिन्टू गिहार व उसका बहनोई साथ गये थे।
राजू का शव कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस को बाईपास तिराहे के निकट मिला। राजू ने एक मार्च को रोहिला गांव में आयोजित भण्डारे में घी दिया था। इसी घी की रशीद राजू के पास मिलने पर गुरसहायगंज पुलिस ने आज सुबह 4 बजें राजू के मरने की जानकारी दी। जब बबलू से फोन किया गया तो उसने बताया कि वह लखनऊ में है। गुरसहायगंज पहुंचने पर पुलिस ने बबलू को हिरासत में ले लिया।
ड्राइवर रंजीत ने बताया कि राजू ने उसे बीती रात 9 बजें फतेहगढ़ से कानपुर जाने बाली ट्रेन पर यह कहकर बिठा दिया था। कि तुम चलो मै पीछे आ रहा हूँ। अभिषेक ने बताया कि राजू लाइसेंसी रिवाल्वर व राइफल लेकर गया था। उसके गले में 2 चैने व हाथ में 8 सोने की अंगूठी थी। गुरसहायगंज पुलिस ने राजू के शव का पोस्टमार्टम कराया। उसकी कन्पटी में 32 बोर की गोली मिली। गुरसहायगंज पुलिस बबलू से पूछ ताछ कर हत्याकांड का खुलासा करने में सक्रिय है। रिन्टू गिहार व उसका बहनोई फरार है।[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
रंजिश में गोली मारने से घायल——-
कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम ईशापुर में पुरानी रंजिश को लेकर गोली चलायी गयी| जिसमे रामू चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान ने पुरानी रंजिश के चलते बलवीर सिंह घायल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments