Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकार में लिफ्ट देने के बहाने यात्री के साथ लूट, पुलिस ने...

कार में लिफ्ट देने के बहाने यात्री के साथ लूट, पुलिस ने टरकाया

lutफर्रुखाबाद: जनपद अपराधो की मंडी बनता जा रहा है चोरी डकैती,हत्या, लूट की वारदाते आम बात हो गयी है| सोमबार को दिन दहाड़े कार सबार बदमाशो ने यात्री से नकदी व मोबाइल लूट लिया और कुछ दुरी पर सडक पर उतार कर फरार हो गये| मामले की सुचना पुलिस को दी गयी|
पड़ोसी जनपद हरदोई के पिहानी अमृता चौकी निवासी सुधीर पुत्र ओमकार दिल्ली से अपने बहनोई अल्लागंज निवासी नीरज शर्मा से मिलने जा रहा था| लाल गेट के पास वह किसी सबारी के इंतजार में वह खड़ा था उसी दौरान बैगनआर कार आकर रुकी और उससे जलालाबाद का पता पूंछा| कार सबार से कहा तुम्हे अल्हागंज छोड़ देगे| सुधीर कार में बैठ गया कुछ दूर जाने के बाद कार सबारो से नकदी व मोवाइल लूट लिया और सुधीर को घटियाघाट पर श्याम कोल्ड के निकट छोड़ दिया और साथ में एक खाली बैग भी दे दिया| जिसको देखने पर उसके अन्दर एक पहचान पत्र निकला जिस पर प्रभु दयाल पुत्र लालसहाय निवासी झब्बू नगला कायमगंज लिखा था|
पीड़ित ने घटना की सुचना घटियाघाट चौकी पुलिस को दी लेकिनं पुलिस ने उन्हें टरका दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments