Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedBSA नरेन्‍द्र शर्मा ने छोड़ा चार्ज, प्रभारी DIOS भगवत पटेल को...

BSA नरेन्‍द्र शर्मा ने छोड़ा चार्ज, प्रभारी DIOS भगवत पटेल को BSA का भी प्रभार मिला

BSA BHAGWAT PATEL & NARENDRA SHARMAफर्रुखाबाद; लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के बाद हुए तबादले के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने आचार संहिता ख़त्म हो जाने के बाद चार्ज छोड़ दिया है| वे मंगलवार को प्रभारी DIOS भगवत पटेल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का चार्ज सौप कार्यमुक्त हो गए है| नरेंद्र कुमार शर्मा अब डायट कौशाम्बी में प्रवक्ता का कार्यभार संभालेंगे| चुनाव के दौरान उनके तबादले के बाद चार्ज से हटाने के लिए नेताओ ने कई हथकंडे अपनाये थे मगर तकनीकी तौर पर उलझे मामले में नेताओ की चाल कामयाब नहीं हो पायी और उन्हें लोकसभा चुनाव कराने का पूरा मौका भी मिला| खबर थी कि आचार संहिता लागू होने के बाद बैक डेट में मुख्यालय से दबाब बनाकर उनका तबादला आदेश जारी करवाया गया था| मगर तबादला आदेश जिले में प्राप्त होने की तारीख जो आचार संहिता के बाद की थी में नरेंद्र शर्मा लिखा पढ़ी में जिले में कार्यरत थे और बोर्ड परीक्षाओ में सचल दल में नक़ल पकड़ चुके थे लिहाजा उन्हें बैक डेट में कार्यमुक्त करना संभव न हो सका| खबर थी कि एक विधायक ने यह भी तय कर रखा था कि जिले में किसे लाना है| इसी को लेकर गोटे बिछाई गयी थी| वैसे सूत्रों के मुताबिक BSA नरेंद्र कुमार शर्मा यहाँ के सत्ता धारी दलों के चिरकुट नेताओ की चिरकुटई से तंग आकर स्वयं ही तबादला चाहते थे|

सचिव, शिक्षा अनुभाग-1, उ0प्र0 शासन के आदेश संख्‍या -266/15-1-14-10 8/14 दि0 04 मार्च 2014 के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के आदेशानुपालन में प्रवक्‍ता डायट जनपद कौशाम्‍बी के लिए स्‍थानान्‍तरित कर दिया गया। उनके स्‍थान पर श्री भगवत पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्‍त चार्ज सौपा गया है। जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक दोनों पदो पर अब प्रभारी तैनात है| शिक्षा के क्षेत्र में जिला स्तरीय अधिकारियो की इस प्रकार की नियुक्ति सरकार की शिक्षा व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारी पर सवालिया निशान लगाती है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments