Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअपराधियों की धरपकड़ के लिए, 5 मोबाईलें चालू

अपराधियों की धरपकड़ के लिए, 5 मोबाईलें चालू

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिस्तिनी एस एवं पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन आज सायं लालगेट तिराहे पर हरी झंडी दिखाकर ५ गस्ती वाहनों को रवाना किया| वाहनों के आने में विलंभ होने पर दोनों आलाधिकारी सड़क पर कुर्सियों पर बैठे| नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर व अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र से समस्याओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया|

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने बताया कि सभी वाहनों को वायरलेस, सशस्त्र दीवान व तीन सिपाहियों से लैस किया गया है| जो सायं ८ बजे से सुबह तक निरंतर निर्धारित मार्गों पर गस्त करेंगें| जिप्सी कायमगंज शमसाबाद, अलीगंज कम्पिल, घटियाघाट शाहजहांपुर मार्ग, मोहम्दाबाद बेबर मार्ग, तथा नगर फर्रुखाबाद फतेहगढ़ में भ्रमण करेंगीं|

मोबाइल टीम के जवान भ्रमण के दौरान अपराधियों पर कड़ी नजर रखेंगें| सूचना मिलने पर बारदात कर भागने वाले अपराधियों की भी घेराबंदी करेंगे| नगर में दिन के समय बज्र वाहन से कर्मचारी गस्त करेंगें|

इस दौरान सीओ सिटी डीके सिसोदिया, इन्स्पेक्टर क्रष्ण कुमार, एसओ कमरूल हशन, एसएस आई सतीश शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राजेन्द्र सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments