नई दिल्ली : संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस साल से सिविल सेवा परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के दो और मौके देने एवं आयु सीमा में छूट देने जैसे नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
2014 सिविल सेवा परीक्षा के लिए यूपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया, परीक्षा में शामिल होने वाला हर उम्मीदवार जो अन्यथा योग्य है, उसे छह मौके मिलेंगे (पहले के चार से दो अधिक)। हालांकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की संख्या पर कोई रोक नहीं है।
इस साल से उम्र संबंधी छूट भी प्रभावी होगी। 1 अगस्त, 2014 को 21 से लेकर 32 साल की उम्र तक का हर उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल हो सकता है। अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 अगस्त, 1982 से पहले और 1 अगस्त, 1993 के बाद नहीं होनी चाहिए।
यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है।
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2014 24 अगस्त को होगी। परीक्षा तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित होती है।
अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले पदों की संख्या करीब 1,291 होने की संभावना है। इनमें 26 पद शारीरिक रूप से अशक्त श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। परीक्षापत्र के प्रारूप और पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए भी आयु संबंधी छूट और परीक्षा में शामिल होने के मौके बढ़ाए गए हैं। अधिसूचना के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग :ओबीसी: के उम्मीदवारों को सात मौके मिलेंगे।
अनुसचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 32 साल की आयु सीमा में पांच और साल की छूट मिली है। जबकि ओबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन साल और 1 जनवरी, 1980 से 31 दिसंबर, 1989 के बीच जम्मू-कश्मीर में रहे लोगों के लिए पांच साल की छूट का प्रावधान है।
अधिसूचना में कहा गया कि ऑनलाइन आवेदन 30 जून रात 11 बजकर 59 मिनट तक दाखिल किया जा सकता है जिसके बाद लिंक निष्प्रभावी कर दिया जाएगा। इसमें कहा गया, मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 2014 के सितंबर-अक्टूबर महीने में किसी समय बुलाए जाएंगे। (एजेंसी)
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]