फर्रुखाबाद : दिन दहाड़े कोटेदार जितेन्द्र के घर हुई डकैती व पत्नी की हत्या के मामले में कानपूर से आया खोजी कुत्ता लैमन आखिर खाली लौट आया जिससे पुलिस को अब हत्यारों की तलाश करना बहुत बड़ा काम हो गया है | कोटेदार ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है और पुलिस से शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है |
सिविल लाइन फतेहगढ़ में दिन दहाड़े हुई डकैती की वारदात ने सनसनी फैला दी |जानकारी के बाद मौके पर पंहुचे पुलिस अधिकारियो ने जाँच पड़ताल की और कानपुर से खोजी कुत्ता को बुलाने के आदेश किये यह जानकारी कानपुर डॉगस्कार्ट टीम को लगभग तीन बजे शाम को दी गयी | कुत्ता तकरीवन 4 घंटे के इंतजार के बाद घटना स्थल पर पंहुचा | उनके साथ कुत्ता लेमन के ट्रेनर सुभाष भी थे | कुत्ते को अन्दर उस कमरे में ले जाया गया जहा अल्वारी आदि बदमाशो ने खोली व तोड़ी थी लेकिन कोई इस तरह की वस्तु नजर नही आयी जिससे कुत्ता सुघ सके | तभी ट्रेनर सुभाष ने पास पड़े एक लकड़ी के टुकड़े को उठा कर कुत्ते को सुंघा दी | जिसके बाद कुत्ता कटरी की तरफ भगा और देर रात तक कटरी में ही खाक छानते रहे लेकिन कोई हाथ नही है |
थकहार कर कुत्ता बापस लौट आया | पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शूरू कर दी है |