मोदी के घर से एयरपोर्ट जाने-आने के लिए बन रही 1.5 किमी लंबी खास सुरंग

Uncategorized

नई दिल्‍ली. नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले पीएम होंगे, जिनके पास अपने घर 7 आरसीआर से सफदरजंग एयरपोर्ट जाने के लिए एक खास सुरंग होगी। करीब डेढ़ किमी लंबी यह सुरंग दो महीने में तैयार हो जाएगी। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, यह सुरंग कमाल अतातुर्क मार्ग, गोल्‍फ कोर्स और सफदरजंग अस्‍पताल से होकर गुजरेगी और सफदरजंग स्थित हेलिकॉप्टर हैंगर पर खत्‍म होगी। प्रधानमंत्री आवास और सफदरजंग एयरपोर्ट के बीच की दूरी 3 किमी है।
Tuunel
क्‍या है मकसद
टनल को बनाने का मकसद पीएम को सुरक्षित रास्‍ता उपलब्ध कराना है। इसके अलावा, पीएम के मूवमेंट होने पर ट्रैफिक डायवर्जन से होने वाली परेशानियों से आम लोगों को बचाना है।

डीएमआरसी करेगी निर्माण
बता दें कि इस टनल का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने 2010 में शुरू किया था। निर्माण कार्य पर इंटेलिजेंस ब्‍यूरो नजरें रखा हुआ है। खबरों के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग ने डीएमआरसी को इस प्राजेक्‍ट के लिए चुना है।

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए सफदरजंग एयरपोर्ट का इस्‍तेमाल पीएम, राष्‍ट्रपति, उप राष्‍ट्रपति और एसपीजी से सुरक्षा पाए अन्‍य वीवीआईपी करते हैं। अमेरिका और दूसरे यूरोपीय देशों में भी राष्‍ट्राध्‍यक्षों के घर से एयरपोर्ट जाने के लिए गुप्‍त सुरंग होती है।

फिलहाल गुजरात भवन के मेहमान बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को अपने आधिकारिक निवास 7 रेसकाेर्स रोड में शिफ्ट हो सकते हैं। मोदी देश के ऐसे पहले पीएम होंगे, जो भारत के प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास में बिना परिवार के ही शिफ्ट होंगे। बता दें कि अभी तक इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी शपथ ग्रहण वाले दिन ही पीएम निवास में शिफ्ट होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मोदी के साथ रहेगी विश्‍वासपात्रों की एक टीम
अभी तक हुए 14 प्रधानमं‍त्री या तो परिवार के साथ शिफ्ट हुए या उनके साथ कोई न कोई पारिवारिक सदस्‍य जरूर था। मोदी के पास कुछ बेहद विश्‍वासपात्र और कुशल लोगों की टीम है। इनमें उनके लिए 12 साल से खाना बना रहे बदरी भी हैं, जिसे मोदी का बेहद करीबी माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, बदरी पीएम निवास का दौरा भी कर चुके हैं ताकि वह सुनिश्‍चित कर सकें कि मोदी के आने से पहले सारी व्यवस्‍था दुरुस्‍त हो। बता दें कि मोदी शाकाहारी हैं और उन्‍हें गुजराती खाना बेहद पंसद है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]