डेस्क: पद्म श्री पुरुष्कार से सम्मानित बागवान हाजी कलीमुद्दीन ने अपने आमो के बागो ने एक नयी प्रजाति को नमो आम का नाम दिया है|
प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये आम समर्पित करने के लिए कलीमुद्दीन ने नयी प्रजाति को नमो आम की संज्ञा दे दी है| कलीमुद्दीन ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि नरेंद्र मोदी को बड़ी सफलता मिली है तो उन्हें ख़ुशी हुई| उन्होंने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि भारतीय आमो की तरह मोदी को पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है| कलीमुद्दीन की इच्छा एक बार नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें नमो आम भेट करने की है| वे चाहते है कि मोदी मलिहाबाद में नमो आम के पेड़ को देखने के लिए भी आये|
आमो की प्रजातियों और उसकी गुणवत्ता को पैदा करने के लिए पदम सम्मान से नवाजे जा चुके बागवान हाजी कलीमुद्दीन ने मलिहाबाद में ने प्रजाति को नमो आम का नाम दिया है| मलिहाबाद लखनऊ से 35 किलोमीटर दूर हरदोई रोड पर स्थित है जो दुनिया भर में दशहरी आमो के निर्यात के लिए जाना जाता है| कलीमुद्दीन आमो पर लगातार शोध करते रहे है और नयी प्रजाति उगाते रहे है| इस बार उनकी नयी प्रजाति के आम के पेड़ पर आम आये है जिसे उन्होंने नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए नमो नाम दिया है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]