ड्रेस वितरण के नाम पर लाखो डकारे बैठा बेसिक शिक्षा विभाग

Uncategorized

dmफर्रुखाबाद: जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में यह नारा बिलकुल फिट बैठता है की “वीर तुम बढ़े चलो, खाते चले खिलाते चलो | ताजा मामला यह है की जनपद में कमीशन खोरी और दलाली के चलते परिषदीय विधालयो में अभी तक नौनिहालों को ड्रेस तक मैसर नही हुई है | बेसिक शिक्षा परिषद् के आदेश के तहत प्रतिएक छात्र-छात्रा को दो-दो ड्रेसे वितरित की जानी थी | परन्तु जनपद के अधिकारियो की खाऊ कमाऊ निति के तहत अभी भी कई परिषदीय विधालयो में छात्रों को ड्रेस नसीब नही हुई है |
dres vitranविदित है की जनपद के पूर्व जिलासमन्वयक सुनील आर्य के द्वारा भी ड्रेस वितरण में लाखो का घोटाला किया गया था जिसकी जाँच अभी भी ठन्डे बस्ते में पड़ी है | विभाग के द्वारा जिला समन्वयक सुनील आर्य की संविदा समाप्त कर के इति श्री कर ली गयी है | बढपुर व्लाक में संचालित परिषदीय विधालयो में अभी तक ड्रेसो का वितरण नही किया जा सका है जबकी अप्रैल महा तक ड्रेसे वितिरित करने का लक्ष्य था | जब की ड्रेसो से सम्बन्धित जिला समन्वयक अनिल शर्मा के पास ही खण्ड शिक्षा अधिकारी बढपुर का भी चार्ज था | कार्य में शिथिलता के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा अनिल शर्मा को खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद से हटा दिया गया था | जहा प्रतिएक छात्र को दो-दो ड्रेस वितरित की जानी थी वही प्रतिएक बच्चे पर चार सौ रुपये विभाग के द्वारा आबंटित किया गया था |कुल मिला कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व उनके खास सिपहसलार लाखो के इस बन्दर बाँट में अपने हाथ काले किये हुए है | इसी बजह से कोई कोई व किसी पर बोलने को तैयार नही है | पता नही बेसिक शिक्षा विभाग में कब अच्छे दिन आयेगे | जनपद के जिलाधिकारी पवन कुमार द्वारा नौनिहालों को ड्रेस वितरण करने का काफी प्रयास किया और खुद विधालयो में जाकर ड्रेस वितरण कराई लेकिन इसके बाद भी विभाग डीएम की आँखों में धुल झोक रहा है |
सूत्रों के अनुसार लगभग दो दर्जन परिषदीय विधालयो यैसे है जिनमे अभी तक एक भी ड्रेस छात्रों को नसीब नही हुई है | जनपद के बिकास क्षेत्र शमसाबाद और कमालगंज के कई अध्यापको ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की खंड शिक्षा अधिकारियो और दलाली प्रवर्ती के अध्यापको की सांठ गांठ से कई विधालयो में एक-एक ड्रेस छात्रों को दी गयी है एवं शासन के धन का बन्दर बाँट कर लिया गया |
इस सम्बन्ध बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया की खण्ड शिक्षा अधिकारियो से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की जाएगी | दोषी पाये जाने पर कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाएगी |