बदमाशो की गोली से घायल युवक की दर्दनाक मौत

Uncategorized

GOLIफर्रुखाबाद: बीती रात बदमाशो को घेरने का प्रयास कर रहे युवक को गोली मारी गयी थी | गोली उसके कमर के पास लगी थी | जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी | पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा है |

थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद से फर्रुखाबाद एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे शमसाबाद के एबीआरसी मनोज गंगवार की मोटरसाइकिल दो अज्ञात बाइक सवारों ने तमंचे की नोक पर लूट ली थी | लुटेरे मोटरसाइकिल लूट कर कायमगंज की ओर भागे| इसी बीच मनोज ने अपने घर रोशनाबाद फोन कर दिया तो लोग सड़क पर निकल कर बदमाशो को घेरने के लिए निकल पड़े| दलेलगंज के पास लुटेरो को घेरने का प्रयास करने पर बदमाशो ने तमंचे से गोली चला दी जो कि रोशनाबाद निवासी लालू उर्फ़ आशीष गंगवार के पेट में लगी| मगर इसी बीच बदमाश मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने में कामयाब हो गया था | लालू को लोहिया अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है| जंहा हालत गंभीर होने पर उसे रिफर कर दिया गया |

परिजनो ने घायल को आवास विकास स्थित एक नर्सिग होम भर्ती कराया लेकिन ब्लड ना मिलने के कारण घायल लालू को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया | जहा सोमवार लगभग तीन बजकर तीस मिनट पर लालू की मौत हो गयी | परिजन शव लेकर दोवारा लोहिया अस्पताल पंहुचे | जंहा पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | मृतक का विवाह नही हुआ था |