आज मुलायम सिंह के जन्मदिन के मौके पर मुलायम सिंह को आजम खान के रूप में बड़ा तोहफा मिला है, जो अमर सिंह से मतभेदों की वजह से पार्टी से अलग हो गए थे।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजम खान और मुलायम सिंह यादव फिर से साथ-साथ दिखेंगे। सपा मुखिया ने उन्हें साथ आने का न्योता पहले ही दे दिया था, अब आजम खान की सलाहकार परिषद ने भी मुलायम से मिलकर सपा में उनकी वापसी को हरी झंडी दे दी है।
आजम खान ने सपा में वापसी के लिए अपने समर्थकों की मुशाविरती काउंसिल बनाई थी, जिसकी सलाह पर सपा के अध्यक्ष से उनकी दूरियां नजदीकियों में तब्दील हो गई हैं। आजम की वापसी मुलायम सिंह को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बतौर तोहफे में मिली है।
लोकमंच के नेता अमर सिंह ने सपा में आजम खान की वापसी को पार्टी का अंदरूनी मामला बताया। साथ ही मुलायम सिंह के प्रति नरम रुख अपनाते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी।
मालूम हो कि कभी मुलायम सिंह के खास रहे अमर सिंह की वजह से मुलायम और आजम की दोस्ती में दरार आ गई थी। अब अमर सिंह समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया से काफी दूर जा चुके हैं। ऐसे में आजम खान के पार्टी में वापसी से मुलायम को कितना सियासी फायदा होगा, ये बड़ा सवाल है।