रवीना टंडन सहित चार अभिनेत्रियों ने बसपा के चुनाव में लगाया तड़का

Uncategorized

ravina tandanbap4फर्रुखाबाद : लोक सभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन फिल्म अभिनेत्रियों ने शहर के मुख्य बाजारों में जुलुस निकाल कर लोगो को वोट देने की अपील के साथ साथ युवाओ के दिलो की धडकनों को खूब रफ़्तार दी | रवीना टंडन सहित सभी अभिनेत्रीयों के ऑटोग्राफ लेने के लिए युवाओ को उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड्स से भिड़ना पड़ा | अभिनेत्री की एक झलक पाने क लिए लोगो ने कोई कसर नही छोड़ी bsp 3

अभिनेत्री रवीना टंडन,मिनिसा लम्बा ,पूनम झामर ,स्वेता तिवारी ने बसपा प्रत्याशी के लिए टाउन हाल से जिला जेल चौराहे तक रोड सो किया सवसे आगे की कार में अभिनेत्री रवीना टंडन बैठी थी उन्होंने काले रंग का सूट पहन रखा था | दोनों हाथो में मोटा काला धगा युवाओ को एक नयी फैशन दे गया |

जगह जगह अभिनेत्रीयों की फूलमालाओ से अगमानी ली गयी | उनकी एक झलक पाने के लिए युवाओ को काफी मशक्कत करनी पड़ी | तेज धुप और उमस भरे मौसम में भी युवा वर्ग अभिनेत्रियों की कार के आगे नाचते नजर आये | कुल मिलाकर अभिनेत्रियो को देखने के लिए लोग पार्टी का बंधन तोड़ कर सडको पर दिखायी दिये |जिससे बसपा के रोड सो में आदमी जुट सके |
फ़िलहाल तस्वीरो में अभिनेत्रियों की हर अदा हमेशा के लिए कैद हो गयी | हजारो लोगो ने अभिनेत्रियो को अपने मोबाइल फोन में बंद कर लिया |