अभायुवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील राठौर मायावती के साथ

Uncategorized

Sunilफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील राठौर ने आज मिशन स्कूल मैदान में हुई मायावती की चुनावी रैली में बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली | सुनील राठौर ने पैर छूकर मायावती से आशीर्वाद भी लिया | सुनील राठोर ने इससे पहले होली मिलान समारोह कराकर क्षत्रियो में अपनी हनक बनाने की कोशिश की थी| तब सुनील राठोर ने सभी दलों के बड़े क्षत्रिय नेताओ को एक बैनर के नीचे इक्कट्ठा किया था|
Sunil Rathore
इसके बाद सुनील राठौर ने मुम्बई से आकर डेरा जमा दिया और लगातार बसपा प्रत्याशी को जिताने के लिए चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया था| उन्होंने अपने पहले पत्ते नहीं खोले थे कि वे बसपा में शामिल होंगे या फिर क्षत्रिय प्रत्याशी होने के नाते बसपा प्रत्याशी को लड़ाएंगे| मगर एकाएक आज अचानक उन्होंने बसपा का मंच साझा किया और बसपा में विधिवत शामिल हो गए| उनके बसपा में शामिल होने की घोषणा भी मंच से की गयी|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]