रेलवे कर्मचारी की चैन लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेलवे कर्मचारी सतीश चन्द्र की सोने की चैन लूट ली गयी| उसने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को तहरीर दी है| जिला कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम रामनगर निवासी सतीश चन्द्र यहाँ जिला जेल चौराहे की गुमटी पर नौकरी करता है| तथा नगर फतेहगढ़ के मोहल्ला नवदिया में किराए पर रहता है|

बीते दिनों सतीश से उसके पड़ोसी राजाराम के बेटे रिंकू ने उधार २ हजार रूपए मांगे| सतीश ने रुपये देने में असमर्थता जाहिर कर दी थी| इसी रंजिश में बीते दिन रिंकू ने सतीश की पिटाई कर उसकी सोने की जंजीर छीन ली|

*एक अन्य घटना में शहर कोतवाली के मोहल्ला सूफी खां निवासी लल्लन के २० वर्षीय पुत्र नाजिम को पीटकर घायल कर दिया गया| नाजिम ने आज सायं स्वयं लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|
नाजिम ने बताया की वह अपनी बहन के यहाँ थाना नवाबगंज के गाँव मंझना गया था| वहां मामा के पड़ोसी रामसिंह जाटव ने प्रधानी चुनाव की रंजिश में पिटाई की|