फर्रुखाबाद :बुधवार को चुनाव प्रेक्षक मोहम्मद हनीश ने छापा मारकर टीम प्रभारी सहायक विकास अधिकारी आरएन दोहरे और सिपाही लालाराम व धीरज कुमार को पपियापुर के निकट ढावे परशराव के नशे में पकड़ा था और परीक्षण के लिए लोहिया अस्पताल भेजा था। जबकि एक सिपाही डीएस चौहान मौके से फरार हो गया था। फरार होने बाले सिपाही देवेंद्र सिंह चौहान पर निलंबित की गाज गिर गयी है |
बीती बुधवार की शाम चिकित्सीय परीक्षण में लोहिया अस्पताल के डा. अशोक कुमार ने शराब पिये होने की पुष्टि नहीं की थी |चिकित्सीय रिपोर्ट के बावजूद चुनाव प्रेक्षक मोहम्मद हनीश के घटना के संबंध में तेवर तल्ख हैं। जिलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि स्टेटिक सर्विलांस टीम में शामिल एडीओ आरएन दोहरे को हटा दिया है। पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने बताया कि सिपाही देवेंद्र सिंह चौहान को निलंबित कर सिपाही धीरज व लालाराम को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार ने बताया कि हो सकता है कि चिकित्सीय परीक्षण में विलंब होने से शराब पीने की पुष्टि न हुई हो। उल्लेखनीय है कि प्रेक्षक ने शाम पांच बजे छापा मारा था, जबकि चिकित्सीय परीक्षण 8.25 से 8.51 बजे के बीच किया गया।