सलमान खुर्शीद के खिलाफ ऋण छिपाने की शिकायत

Uncategorized

15june2010salmaan khursheedफर्रुखाबाद :लोक सभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार किशन पाल सिंह ने कांग्रेस के सलमान खुर्शीद के खिलाफ नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में कर्नाटक फाइनेंस कंपनी से लिए गये ऋण का उल्लेख छिपाने की शिकायत की है। खुर्शीद ने शिकायत को झूठी बताया है।शिकायती के अनुसार कर्नाटक स्टेट फाइनेंस कारपोरेशन ने 2001 में हिंदुस्तान टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को 1.85 करोड़ रुपये का ऋण दिया था। सलमान खुर्शीद तब हिंदुस्तान टेक्नोलोजीज के चेयरमैन थे।

केएसएफसी के प्रबंध निदेशक डा. एसएम जामदार की ओर से 18 अप्रैल 2011 को भेजे गये पत्र की प्रति भी शिकायत के साथ संलग्न की गई है। इसमें सलमान खुर्शीद के 23 दिसंबर 2002 को हिंदुस्तान टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन पद से दिए गये त्यागपत्र को अमान्य करते हुए कंपनी के नाम बकाया 8.39 करोड़ जमा न कराये जाने पर सभी वर्तमान व पूर्व निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का नोटिस दिया गया। मूल शिकायत बंगलुरु निवासी सुधीर चंद्र गुप्ता की ओर से की गयी है। पत्र में शिकायत की प्रति सपा प्रत्याशी रामेश्वर यादव को भी भेजे जाने का उल्लेख है।

पहले तो वह कन्नी काटते नजर आये लेकिन बाद में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि शिकायत झूठी है। उन्होंने लोन नहीं लिया है। इससे शपथ पत्र में उल्लेख करने का प्रश्न ही नहीं उठता। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा की यदि शिकायतकर्ता को यदि पता है तो वह कर्ज जमाकर दें। किशन पाल सिंह ने कहा है कि वह अपने वकील से सलाह के बाद मामले को निर्वाचन आयोग में ले जाने पर विचार करेंगे।

अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ ने शिकायती पत्र की जानकारी से इन्कार किया है। सलमान के इलेक्शन एजेंट अनिल मिश्रा ने बताया कि नामांकन पत्र की जांच के दौरान कोई शिकायत या आपत्ति न आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सलमान खुर्शीद का पर्चा वैध घोषित किया है। किशन पाल सिंह का कहना है कि वह अपने वकीलों से सलाह के बाद मामले को निर्वाचन आयोग में ले जाने पर विचार करेंगे।