फर्रुखाबाद : चुनाव हो या पर्व जहर खुरानी गिरोह उसी समय सक्रिय होता है जव ट्रेन व बसों में यात्री जादा आते जाते हो बीती रात भी जहर खुरानी ने अपना कारनामा कर के दिखा दिया | ट्रेन यात्री को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पास की नकदी व हजारों का सामान जहरखुरानी गिरोह के लोगों ने लूट लिया।
भटासा निवासी ववनेश कुमार पुत्र ब्रजेश कुमार को नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के बाद होश आने पर ववनेश ने बताया कि मैं कानपुर से टेन्ट का सामान खरीदने गया था। सामान खरीद कर जब मैं वापस ट्रेन से आ रहा था तब फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन पर साथ आ रहे एक व्यक्ति ने नशीली चाय पिला दी। जिससे में बेहोश हो गया। और जहरखुरानी गिरोह के सदस्य ववनेश से 40 हजार की नकदी तथा टेन्ट का हजारों रूपये कीमती सामान ले कर फरार हो गये। ट्रेन में बेहोशी हालत में मैं कासगंज पहुंच गया। कासगंज से मुझे जीआरपी कायमगंज वापस लायी। और मेरे पास निकले फोन नम्बर पर परिजनो को सूचना दी।
भाई से विवाद हुआ तो खा लिया जहर
ग्राम मासौना थाना मेरापुर निवासी नेमसिंह (२७) पुत्र रामराज का विवाद अपने भाई से हो गया। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहरीला कीटनाशक पी लिया। हालत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। उपचार के बाद भी उसकी हालत में सुधार न होने पर लोहिया के लिए रिफर कर दिया गया।
क्षेत्र के गांव रहमानपुर निवासी कप्तान सिंह की (६) वर्षीय पुत्री नेहा खेत पर बच्चों के साथ खेल रही थी। खेल के दौरान अचानक गिर जाने पर उसका हाथ टूट गया। जिसे उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।