अलग -अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद : मंगलवार का दिन भी दो लोगो कि मौत बनकर आया | बीती रात एक वृद्ध यात्री कि ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी वही दूसरी घटना में शाम को एक ट्रक कि चपेट में आने से दूसरा वृद्ध कि भी मौत हो गयी | पुलिस से मार्ग दुर्घटना में मरे बृद्ध का शव पोस्टमार्टम हेतु लोहिया अस्पताल मर रखा दिया |

शहर कोतवाली के घटियाघाट पुल पर ६० वर्षीय वृद्ध को एक ट्रक ने कुचल दिया मौके से चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया | घायल अबस्था में वृद्ध को समाजवादी एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल लाया गया उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी मौत की पुष्टि लोहिया अस्पताल के डॉ.योगेन्द्र सिंह ने की | मौत के बाद तक वृद्ध की पहचान नही हो सकी थी | घटना के तकरीवन चार घंटे बाद पडोसी जनपद हरदोई के थाना पाली के ग्राम सेमरझाला निवासी छोटे सिंह तोमर अपने परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल पहुचे और मृतक की पहचान अपने चाचा रामपाल के रूप में की|

मृतक के भतीजे छोटे सिंह ने बताया की उसके चाचा रामपाल को साँस की बीमारी थी जिसका इलाज भोलेपुर के डॉ. तिवारी से चल रहा था | सुबह रामपाल अकेले ही घर से अकेले ही दवाई लेने के लिये भोलेपुर के लिये निकला था | जहा ट्रक ने उसे कुचल दिया | मृतक के भतीजे छोटेसिंह ने यह भी बताया की रामपाल की शादी नही हुई थी और वह उनके पास ही रह रहे थे |

वही दूसरी घटना में ट्रेन से गिर कर 70 वर्षीय वृद्ध यात्री भदई की मौत हो गई। कानपुर थाना महाराजपुर के ग्राम धन्नाशेखपुर निवासी गम्भीर रूप से घायल भदई को बीती रात 8.25 बजें भतीजे प्रेमपाल ने एम्बुलेंस से ले जाकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। दिन के आज सुबह 7.20 बजें उनकी मौत हो गई। प्रेमपाल बिना बताये अस्पताल से शव को घर ले गया। बताया गया कि भदई ट्रेन से आये थे। जब ट्रेन स्टेशन पर रूक रही थी तभी चलती ट्रेन से उतरने के कारण वह नीचे गिर कर घायल हो गये थे।