लुइस खुर्शीद ने कायमगंज व अलीगंज एसडीएम सहित सात के खिलाफ चुनाव आयोग शिकायत भेजी

Uncategorized

SALMAN LUIS KHURSIDफर्रुखाबाद : पार्टी विशेष के लिए काम करने के आरोप के चलते विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्‍‌नी लुईस खुर्शीद ने एसडीएम कायमगंज व अलीगंज के अलावा जनपद के 7 थानाध्यक्षों के खिलाफ शिकायत की है। निर्वाचन आयोग ने डीएम को 24 घंटे में शिकायत की जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद की पत्‍‌नी लुईस खुर्शीद ने उनके इलेक्शन ऐजेंट की हैसियत से उपजिलाधिकारी कायमगंज प्रहलाद सिंह व जनपद में तैनात 7 थानाध्यक्षों के अलावा जनपद एटा के एसडीएम अलीगंज भैरपाल सिंह के खिलाफ भी निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। इसमें एसडीएम कायमगंज पर शमसाबाद, नदराला, अलीपुर, राजा का रामपुर सहित कई ग्रामों की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

मृतकों के नाम न हटाये जाने, बाहरी लोगों के नाम जोड़े जाने व तमाम मतदाताओं के नाम काट दिए जाने की बात कही है। साथ ही शिकायत में कहा है कि एसडीएम अलीगंज भैरपाल सपा प्रत्याशी व विधायक रामेश्वर यादव के पैर छूते हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
थानाध्यक्ष शमसाबाद सुनील यादव, मऊदरवाजा श्रीकांत यादव, जहानगंज प्रदीप यादव, नवाबगंज संजय यादव, मेरापुर रामसजीवन यादव, थानाध्यक्ष राजेपुर मुनीश यादव और स्वाट टीम प्रभारी यतेंद्र यादव व उनकी टीम पर लुईस खुर्शीद ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करने की शिकायत की है। निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी को शिकायत अग्रसारित करते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 24 घंटे में आख्या मांगी है। शिकायत की जांच कराई जा रही है। शीघ्र ही रिपोर्ट भेज दी जाएगी।