लगातार दूसरे दिन भी बाग़ में लटकी मिली एक लाश

Uncategorized

HANGING-DEATH-400X300फर्रुखाबाद: पिछले 15 दिनों में फांसी पर लटके होने की घटनाओ में अत्प्रत्याशित बढ़ौत्तरी हो गई है| चौथी लाश मंगलवार सुबह कमालगंज क्षेत्र के गाव गौसपुर के पास एक आम के बाग़ में लटकी मिली है| फांसी पर लटके युवक के पैर जमीन पर लगे हुए है| ग्रामीणो को अंदेशा है कि कमल राजपूत की हत्या कर शव लटकाया गया है| पुलिस ने मौके पर पहुच लाश पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है| ज्ञात हो कि सोमवार सुबह मोहमदाबाद इलाके में भी एक सोसाइटी के सचिव की लाश पेड़ से लटकी मिली थी|

[bannergarden id=”8″]
पिछले पंद्रह दिनों में फांसी पर लाश के लटके होने खबरे बढ़ गई है|सेंट्रल जेल के पीछे गाव में आम के पेड़ में लाश मिली, उसके बाद भगुआ नगला में महिला की लाश घर में लटकी मिली, कल सोमवार को सोसाइटी के सचिव की लाश मोहमदाबाद इलाके में आम के पेड़ से लटकी मिली और मंगलवार की सुबह कमालगंज क्षेत्र में युवक आम के पेड़ से लटका मिला है| जानलेवा अपराध में अत्प्रत्याशित रूप से इजाफा हो गया है| कहीं गोली चल रही है तो कहीं पुलिस वाले ही पीटे जा रहे है| लचर हो रही कानून व्यवस्था के पीछे जनता लचर और कमजोर कप्तान को जिम्मेदार मान रही है| हालाँकि देर रात पुलिस के जिला कप्तान जो फर्रुखाबाद में आये ही कानपुर वाया अलीगंज थे उन्हें सत्ता की चाकरी महगी पड़ गयी और चुनाव आयोग ने हटा दिया है| जनता को उम्मीद है कि आने वाली नई कप्तान अलंकृता सिंह के समय कुछ कानून व्यवस्था में सुधार हो जाए|
[bannergarden id=”11″]
कमालगंज के गौसपुर गाव के पास एजाज के आम के बाग़ में मिर्जा नगला निवासी कमल वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा लटका मिला है| लगभग 25 वर्षीय मूल रूप से भोजपुरा मैनपुरी का रहने वाला था| माँ बाप और बहन की मौत के बाद अपने ननिहाल में मामा मामी के पास रह रहा था| मृतक कमल की मामी ने बताया कि कल कमल उनसे मोबाइल और 5000 रुपये लेकर यह कहकर घर से निकला था कि वो कहीं बाहर जाकर काम तलाशेगा| मगर कमल हमेशा हमेशा के लिए चला गया| सूचना पर पहुची कमालगंज थाने की पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| खबर लिखे जाने तक कमल के रिस्तेदारो ने कोई रिपोर्ट नहीं लिखाई है|