मोदी के नपुंसक होने का अनुभव सलमान ने कब और कैसे किया- बाल चन्द्र (भाजपा)

Uncategorized

फर्रुखाबाद : सियासत का बुखार राजनेताओ पर सर चढ़ कर बोलने लगा है| एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल पड़ा है ऐसे में हर राजनैतिक दल जनता के दिमाग में अपना सिक्का जमाना चाहता है| बीते दिनों विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को नपुंसक कहकर बीजेपी के खेमे में हलचल ला दी थी | उनके उस बयान की तीखी आलोचना भी हुई थी| इसी क्रम में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का फीता काटने पहुचे पार्टी के क्षेत्रिय अध्यक्ष बालचंद्र मिश्रा ने सलमान पर निशाना साध कर कहा की सलमान को यह मौका कब मिला की वह यह अनुभव कर पाए की मोदी नपुंसक है | यह बहुत ही हास्य का विषय है | उन्होंने कार्यकर्ताओ को चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की |

शहर के आवास विकास में एक गेस्ट हॉउस में खोले गये बीजेपी के चुनाव कार्यालय का शुभारभ करने पहुचे क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद्र मिश्रा के साथ जनपद के कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में पहुचे|

बीजेपी युवा मोर्चा के राट्रीय मत्री प्रन्सु दत्त ने कहा की वर्तमान में सपा की सरकार है कानून का राज्य खत्म सा हो गया है | खुद समाजवादी की सरकार के दुआरा 40 लोक सभा सिट से जो प्रत्याशी है वह लोगो को अपनी गुंडई के दम पर लोक सभा चुनाव जितना चाहतें है | लेकिन जनता यैसा होने नही देगी |

मेजर सुनील दत्त ने कहा की मोदी के आगे अन्य दूसरी पार्टी सब परेशान हो रही है और इसी बजह से वह अपना चुनाव प्रचार झोड्कर मोदी का विरोध करने में जुट गयी है | उन्होंने टिकट ना मिलने से मयुस सभी दावेदारों से कहा की टिकट मागने बाले सभी दाबेदारो के नाम रा व म से शुरु होते है इस लिये हमे एक होकर रा म को एक कर कर राम का नाम बनना है|
बाल चन्द्र मिश्रा ने कहा की उन्हें इस बार बैठक में ठीक ठाक भीड़ दिखाई पड़ रही है ,इस भीड़ को मतदान करने के लिये बुथो तक ले जाना कार्यकर्ताओ का काम है | उन्होंने कहा की बीजेपी की लहर पुरे देश में चल रही है| टिकट ना मिलने से मायूस दावेदारों को श्री मिश्रा ने एक जुट होकर मुकेश को चुनाव जितने में मदद करने की अपील की
डॉ. राजेश्वर सिंह ,ददुआ , राजीव कुमार सिंह ,पूर्व सांसद मुन्नू बाबु ,मिथलेश अग्रवाल ,विमल कटियार ,भास्कर दत्त ,डॉ.महिपाल ,ज्ञनेश गौड़ पवन गौतम ,सुरेन्द्र कटियार दीना राजपूत आदि लोग भी मौजूद रहे |

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर नही आये सुशील शाक्य
टिकट ना मिलने ए पार्टी से खफा चल रहे पूर्व विधायक सुशील शाक्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर नदारत दिखे | विदित हो की कुछ समय सुशील को मनाने का प्रयास किया गया था लेकिन वह नही माने थे| सुशील कुछ दिनों पहले पार्टी को त्यागने की बात भी कर चुके है लेकिन किसी कारण से वह वैक फुट पर आ गये थे |