माया, मुलायम, कल्याण, आजम, शिवकन्या फर्रुखाबाद में वोट के लिए झोली फैलाएंगे

Uncategorized

India Electionsफर्रुखाबाद: अप्रैल फूल वाले दिन कल्याण सिंह भाजपा के प्रत्याशी मुकेश राजपूत के लिए वोट मांगेगे| वहीँ 19 अप्रैल को मायावती क्रिश्चियन कॉलेज मैदान पर वोट हाथी के लिए झोली फैलाएंगी| समाजवादी पार्टी ने भी नेताजी मुलायम सिंह यादव, आजम खान और शिवकन्या कुशवाहा का कार्यक्रम माँगा है| चुनावी समर में चुकाने वाली छलांग लगाने वाले सचिन यादव कई स्टार फर्रुखाबाद में उतारेंगे| उनके खेमे का कहना है कि फर्रुखाबाद में किसे किसे बुलाया जायेगा “आपको आईडिया नहीं है”|